उदयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आई 6 महीने की दो मासूम बहनें

By: Ankur Wed, 10 Nov 2021 11:16:50

उदयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, आग की चपेट में आई 6 महीने की दो मासूम बहनें

उदयपुर के कोटड़ा में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां आग की चपेट में आने से 6 महीने की दो मासूम बहनें जिंदा जल गई और उनकी मौत हो गई। मामला गई। मामला मांडवा थाना क्षेत्र में आने वाली सामोली पंचायत के जामुआ फला का हैं। दोनों मासूम घर में लगी आग की चपेट में आ गई। सूचना पर मांडवा थानाधिकारी उत्तमसिंह, पूर्व सरपंच अंबालाल, एएसआई शांतिलाल आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद देर रात शवों को कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। दोनों का पोस्टमॉर्टम आज बुधवार को होगा।

दरअसल जामवा फला निवासी उजमा और उनकी पत्नी बाहर खेत पर कुछ काम कर रहे थे। उस दौरान उनकी 6 माह की जुड़वां बेटियां झोपड़े से बाहर की ओर टपरे में सो रही थीं। दोनों को खाट के नीचे कपड़ों से बांधकर झूला बनाकर सुलाया हुआ था। कुछ और बच्चे भी वहां पर थे। कुछ देर पहले ही चूल्हे पर कुछ बनाया गया था। चूल्हा पूरी तरह नहीं बुझा था। इसी दौरान अचानक चूल्हे से चिंगारी उड़कर टपरे में लग गई। आग बढ़ते हुए खाट तक जा पहुंची। शोर होने पर परिवार के लोग दौड़े और आग को बुझाया, मगर तब तक दोनों मासूम बुरी तरह झुलस चुकी थीं।

दोनों को परिजन तुरंत लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रेफर किया गया। परिजन दोनों को उदयपुर लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने घर पहुंचने पर घटना की सूचना मांडवा थाना को दी। पुलिस ने दोनों के शवों को कोटडा सीएचसी के मॉर्चुरी में रखवाया है।

ये भी पढ़े :

# UP News: मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, स्टेशन मास्टर को भेजा धमकी भरा पत्र

# कानपुर में 16 और लखनऊ में 26 नए जीका मरीज मिले, 2 गर्भवती महिलाएं भी शामिल

# Google ने लागू किया ये नया नियम, सभी यूजर्स के लिए जानना बेहद जरुरी वरना उठाना होगा नुकसान

# राजस्थान में भी सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, जोधपुर में CM अशोक गहलोत ने की घोषणा

# बाड़मेर : 3 मंजिला कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए बुलानी पड़ी BSF और एयरफोर्स की दमकलें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com